Saturday 3 November 2012

Shiromani Kavi Pandit Mange Ram Sangi

                 शिरोमणि कवि पंडित मांगेराम जी का व्यक्तित्व 
पंडित मांगेराम जी बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न कवि थे !वे लोक कवि शिरोमणि अपितु राष्ट्रीय-प्रेम की भावना से ओत-प्रोत,लोक कल्याण की भावना से सराबोर सदवृतियों में सलिंप्त-स्वस्थ आदर्शवादी समाज के पक्षधर हष्ट-पुष्ट शरीर के मालिक,छ: फुट चार इंच  कद और गौरवर्ण,शरीर दर्शन से दार्शनिक,मस्तिष्क चिंतन से ज्ञानी,ह्रदय से सवेंदनशील तथा सांसारिक द्रष्टि से मस्तमौला व्यक्तित्व के स्वामी थे !
               वे स्वभाव से नर्म,मूढ़ के सम्मुख कठोर,बच्चों के संग बच्चे,जवानों के संग जवान,व्रद्धों के संग वृद्ध और पंचो में पंचायती थे ! सिर पर तुर्रेदार कुल्ले वाला साफा,धोती-कुर्ता,जॉकेट तथा कभी-कभी बंद गले का कोट और उस पर सुसज्जित पिस्तौल उन के व्यक्तित्व को चार चाँद लगाता था !

1 comment: